• Home
  • मथुरा
  • मथुरा: आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, हड़कंप मचा, दर्जनों लोग घर छोड़कर भागे
Image

मथुरा: आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, हड़कंप मचा, दर्जनों लोग घर छोड़कर भागे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,

मथुरा, 11 मई:
रविवार सुबह मथुरा के महोली रोड स्थित वेस्ट प्रताप नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आइस फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। सुबह 8:30 बजे हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हुए अपने घर छोड़कर बाहर भाग निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गैस रिसाव कान्हा आइस फैक्ट्री से हुआ, जो एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में स्थित है। गैस की तीव्र गंध और सांस लेने में कठिनाई के कारण आसपास के लोग तुरंत अपने घरों से निकल गए। फैक्ट्री के बगल में रह रहे एक परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य जान बचाकर घर से भागे। एक वृद्ध महिला, शांति चतुर्वेदी, जो चलने-फिरने में असमर्थ थीं, उन्हें प्रशासन ने ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ सुरक्षित बाहर निकाला और अन्य मकान में स्थानांतरित किया।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार, कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से महोली रोड पर एक-एक किलोमीटर दूर से ट्रैफिक रोक दिया। तकरीबन एक घंटे के बाद जब गैस का प्रभाव कम हुआ, तब जाकर आवागमन को पुनः सुचारु किया गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि फैक्ट्री से पिछले तीन दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र चौधरी, जो गोविंद नगर के निवासी हैं, पुरानी और जर्जर पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं करवा रहे थे। यदि समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो यह स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती।

गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और रिफाइनरी से एक विशेष तकनीकी टीम को बुलाया गया है, जो पाइपलाइन की जांच और रिसाव के स्रोत की पुष्टि करेगी।

फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन इस घटना ने रिहायशी इलाकों में संचालित फैक्ट्रियों की सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस फैक्ट्री को तत्काल सील किया जाए और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Releated Posts

जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, ब्रज के विकास हेतु 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मथुरा। जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह,…

ByByHindustan Mirror NewsAug 17, 2025

जन्माष्टमी पर देशभर में उमड़ी आस्था, मुंबई में दही हांडी हादसा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। मथुरा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 17, 2025

बांकेबिहारी मंदिर न्यास विधेयक विधानसभा में पेश, पास कराने की तैयारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज– विधानसभा में होगा पास होगा बांकेबिहारी मंदिर न्यास विधेयक लखनऊ। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

अब बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन देखेगी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति

हिन्दुस्तान मिररदिनांक – 09 अगस्त 2025 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top