• Home
  • बदायूं
  • दिगुरैया में शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Image

दिगुरैया में शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025,

बदायूं, कुंवरगांव। जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दिगुरैया में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। देसी शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी मुकेश (35) पुत्र महेश कुमार गांव दिगुरैया में देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद करने से पहले रोजाना की तरह कैश का मिलान कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बदमाश ने अचानक तमंचा निकालकर मुकेश पर सीधा फायर झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप, पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कुंवरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी देहात और एसओजी टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

एसएसपी ने कही यह बात

घटना के संबंध में एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट से जुड़ा प्रतीत नहीं हो रहा है। यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने इसे लूट के बाद की गई हत्या बताया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और विभिन्न एंगल्स से जांच की जा रही है।

जिला अस्पताल में पुलिस तैनात, शव मोर्चरी में

घटना को लेकर लोगों में रोष का माहौल है। एहतियातन जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मुकेश की हत्या की खबर जैसे ही उसके गांव रंझौरा में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल व गांव में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

Releated Posts

भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने सड़क पर घसीटा, गला दबाकर हत्या की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 बिसौली, बदायूं: जनपद के उघैती थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धपुर कैथोली गांव…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

बदायूं महिला अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी से तीन नवजातों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शनिवार 7 जून 2025 बदायूं। महिला अस्पताल में संचालित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू)…

बदायूं: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक किलोमीटर तक घसीटता रहा वाहन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 बदायूं। उसावां-कलान मार्ग पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा…

देवचरी में टूटी एचटी लाइन बनी हादसे की वजह, 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, ग्रामीणों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले…

ByByHindustan Mirror NewsApr 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top