हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
नई दिल्ली | 17 मई 2025
दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई बड़े दावे किए। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हजारों युवाओं को अनुचित तरीके से कांट्रैक्ट नौकरियों में फंसाया और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार दिल्ली के युवाओं के साथ है और उन सभी कांट्रैक्ट कर्मचारियों को राहत देने जा रही है जो पिछली सरकार में अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए थे। उन्होंने कहा,
“मोहल्ला क्लीनिक के स्टाफ को भरोसा दिलाया गया है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट कम से कम एक साल तक जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर में भी काम करने का अवसर दिया जाएगा।”
बीजेपी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी हर उस कर्मचारी के साथ खड़ी है जिसे नौकरी के नाम पर धोखा दिया गया। उन्होंने कहा,
“बस मार्शल, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, डाटा ऑपरेटर और अन्य कर्मचारियों को भी नियमबद्ध प्रक्रिया के तहत न्याय दिलाया जाएगा। हमारी सरकार इन सभी के प्रति संवेदनशील है और इनकी नौकरी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।”
वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि AAP सरकार ने न केवल युवाओं को अस्थायी नौकरियों में झोंका, बल्कि कथित रूप से नौकरी देने के बदले पैसे भी वसूले। उन्होंने कहा,
“2015-16 में हजारों युवाओं को बिना किसी नियम के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया गया। जब इनकी जांच शुरू हुई तो केजरीवाल ने इसे राजनीतिक साजिश बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।”
उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि AAP सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए युवाओं के साथ छल किया।
“केजरीवाल का खेल अब खत्म हो चुका है। बीजेपी हर उस कर्मचारी को उसका हक दिलाएगी जिसके साथ अन्याय हुआ है।”
बीजेपी अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार का लक्ष्य पारदर्शिता और योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया को लागू करना है। उन्होंने कहा कि सभी नए भर्ती अभियान नियमों के अनुसार चलाए जाएंगे और किसी भी कर्मचारी को उसके भविष्य को लेकर असमंजस में नहीं छोड़ा जाएगा।