• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू कुलपति नियुक्ति विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला आज, प्रो. मुजाहिद बेग ने लगाए थे अनियमितता के आरोप
Image

एएमयू कुलपति नियुक्ति विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला आज, प्रो. मुजाहिद बेग ने लगाए थे अनियमितता के आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर आज यानी 17 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रहा है। इस मामले की सुनवाई अप्रैल 2025 में पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिकाकर्ता प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने नियुक्ति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और एक विशेष उम्मीदवार को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए थे।

प्रो. मुजाहिद बेग, जो कि एएमयू के एक वरिष्ठ शिक्षक हैं, ने नवंबर 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही और इसमें नियमानुसार चयन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। उनका कहना है कि प्रक्रिया के दौरान एक खास उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गई, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

याचिका में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च प्रशासनिक पद के लिए चयन में विश्वविद्यालय अधिनियम एवं यूजीसी दिशा-निर्देशों की अवहेलना की गई है।

इस मामले में 3, 4 और 5 मार्च 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष सुनवाई हुई थी। इस दौरान न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति डी. रमेश की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। सुनवाई पूरी होने के बाद अप्रैल में कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब 17 मई को सुनाया जाना है।

इस मामले पर प्रो. मुजाहिद बेग ने कहा, “मैंने हमेशा विश्वविद्यालय के हितों को सर्वोपरि माना है और नियमों की रक्षा के लिए यह कानूनी लड़ाई लड़ी है। 17 मई को हाईकोर्ट का जो भी निर्णय आएगा, मैं उसका सम्मान करूंगा। मेरा संघर्ष किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रणाली की शुद्धता और पारदर्शिता के लिए है। एएमयू मेरी आत्मा से जुड़ा संस्थान है और इसके उज्जवल भविष्य के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा।”

आज का दिन एएमयू के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि यह फैसला न सिर्फ कुलपति नियुक्ति की वैधता पर रोशनी डालेगा, बल्कि भविष्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और कानूनी व्यवस्था को लेकर भी मिसाल कायम कर सकता है।

Releated Posts

नगर आयुक्त एक्शन मोड में: सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सुखमा कंपनी पर ₹2 लाख जुर्माना ठोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 जुलाई 2025 शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त प्रेम…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

अलीगढ़: दारू पीकर पति ने पत्नी की गर्दन काटी, बचाने आई बहन पर भी चाकू से किया हमला

हिन्दुस्तान मिरर | 26 जुलाई 2025 अलीगढ़। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित मलिक चौक में गुरुवार देर…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता हत्या की वारदात:तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

एएमयू में फ्रेंच के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता हासिल की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top