• Home
  • अलीगढ
  • कृष्णांजलि नाट्यशाला में आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित

कृष्णांजलि नाट्यशाला में आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 23 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपदीय आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन कृष्णांजलि नाट्यशाला में हुआ। इस वार्षिक सम्मेलन में जिले के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अलीगढ़ मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह मौजूद रहीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं

सम्मेलन के दौरान आशाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गायन, नृत्य, नाटक और कठपुतली नृत्य प्रमुख रहे। इसके अलावा मेहंदी, रंगोली, सूई-धागा और गुब्बारे फुलाने जैसी प्रतियोगिताओं में भी आशाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को पुरस्कृत किया।

अतिथियों के संबोधन

मुख्य अतिथि श्रीमती विजय सिंह ने आशाओं को “स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी” बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचता है। उन्होंने आशाओं को “मातृ शक्ति” की संज्ञा दी।
मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने आशाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “जब गाँव स्वस्थ होगा तभी शहर, जनपद, प्रदेश और देश स्वस्थ होंगे।”
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने आशाओं की सकारात्मक ऊर्जा और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें समयबद्ध लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रेरित किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मान

सम्मेलन में पिछले वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 42 आशाओं को ब्लॉकवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी का पुरस्कार लोधा ब्लॉक की कमलेश को प्रथम, गंगीरी ब्लॉक की मीरा को द्वितीय और अतरौली ब्लॉक की सर्वेश को तृतीय स्थान पर मिला।
जवां ब्लॉक की रजिया खान को सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम का सम्मान दिया गया। इसके अतिरिक्त 10 सीएचओ को एनक्यूएएस प्रमाणन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

पुरस्कार राशि

  • ब्लॉक स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय ₹2000 और तृतीय ₹1000 तय है।
  • जनपद स्तर पर आशा संगिनी को प्रथम ₹5000, द्वितीय ₹3000 और तृतीय ₹2000 का पुरस्कार दिया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम को ₹5000 का पुरस्कार मिला।

मंच संचालन और आभार

मंच संचालन रोहित प्रकाश सक्सेना और सह-संचालन सुरेश सिंह भदौरिया ने किया। अंत में नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

विशेष उपस्थिति

सम्मेलन में एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री, डॉ. सुशील कुमार जैन, डॉ. वी.के. राजपूत, डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र, डीएमओ डॉ. विनीता मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह भदौरिया, डीपीएम महेंद्र प्रताप सिंह, डीसीपीएम डॉ. कमलेश चौरसिया, डीएएम डॉ. प्रदीप वर्मा, डीपीओ कृष्ण कांत राय सहित यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूपीटीएसयू व पीएसआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ ने किया शहीद पेश इमाम मौलाना अब्दुल जलील और साथियों की कुर्बानी को सलाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की सरज़मीं आज भी 1857 की पहली आज़ादी की जंग की गूंजों को संजोए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में कोरी समाज ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना की मांग उठाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में उनकी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

जैन समाज का दसलक्षण महापर्व 28 अगस्त से आरंभ, क्षमावाणी पर्व पर होगा समापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। जैन समाज का पावन दसलक्षण महापर्व इस वर्ष 28 अगस्त से आरंभ होकर 6…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में सर्वशक्ति सेवा संस्थान का रक्तदान शिविर – महिलाओं और बच्चियों ने किया रक्तदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा गया, जब सर्वशक्ति सेवा संस्थान (रजि.)…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top