• Home
  • मुजफ्फरनगर
  • भारत-पाक तनाव के बीच मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से हड़कंप, युवक गिरफ्तार
Image

भारत-पाक तनाव के बीच मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से हड़कंप, युवक गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,

मुजफ्फरनगर/लखनऊ | भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक को कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और आरोपी अनवर जमील को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सीओ राजू कुमार साव ने दी जानकारी

मीडिया से बातचीत में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजू कुमार साव ने बताया, “जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, हमने तुरंत जांच शुरू की। आरोपी की पहचान अनवर जमील के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह वीडियो में स्पष्ट रूप से नारे लगाता दिख रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।”

आरोपी का दावा- वीडियो पुराना, मज़ाक में की थी हरकत

गिरफ्तार युवक अनवर जमील ने अपनी सफाई में कहा है कि वीडियो पुराना है और इसे उसने एक दोस्त के साथ मज़ाक में रिकॉर्ड किया था। उसका दावा है कि यह सब “शर्त” के चलते किया गया था और उसका किसी भी देश विरोधी भावना से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पुलिस इन दावों की सच्चाई की पुष्टि जांच के बाद ही करेगी।

स्थानीय स्तर पर तनाव, हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होते ही स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। कई संगठनों ने प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान, लगातार कर रहा सीजफायर उल्लंघन

इस घटना के बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Releated Posts

सर्वखाप महापंचायत में 11 प्रस्ताव पारित, प्रेम विवाह, लिव-इन और समलैंगिकता का विरोध

मुजफ्फरनगर।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:ऐतिहासिक गांव सोरम में आयोजित तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के अंतिम दिन समाज में फैली…

ByByHindustan Mirror NewsNov 19, 2025

स्कूटी का कटा 20 लाख का चालान, मालिक ने देखा तो उड़े होश…

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब पुलिस ने एक स्कूटी…

मुजफ्फरनगर: युवती से छेड़छाड़ का आरोप, बुजुर्ग को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 मुजफ्फरनगर। शहर के खालापार क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास एक…

मुजफ्फरनगर में नकली नोटों का बड़ा खुलासा: 15.16 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और सप्लाई करने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top