• Home
  • उत्तराखंड
  • चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में राष्ट्र निर्माण हेतु कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
Image

चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में राष्ट्र निर्माण हेतु कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025

ABVP उत्तराखंड का अभ्यास वर्ग 20–23 जून तक रुद्रप्रयाग में संपन्न

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 25 जून 2025 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उत्तराखंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग दिनांक 20 जून से 23 जून 2025 तक राजकीय इंटर कॉलेज, रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह अभ्यास वर्ग न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसमें राष्ट्र निर्माण के विविध पक्षों पर गहन संवाद, विचार-विमर्श और प्रशिक्षण भी संपन्न हुआ।

इस अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री एस. बालकृष्ण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत सह प्रचारक श्री चंद्रशेखर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा तथा क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री विपिन गुप्ता जैसे शीर्ष पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन में उत्तराखंड के लगभग 300 कार्यकर्ता, छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने ABVP के संगठनात्मक, वैचारिक और कार्यपद्धति संबंधी दृष्टिकोण को समझने और आत्मसात करने का प्रयास किया।

शुभारंभ एवं उद्घाटन सत्र:
प्रथम दिन, अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री एस. बालकृष्ण, प्रांत अध्यक्ष डॉ. जे. पी. भट्ट, प्रांत मंत्री श्री ऋषभ रावत, एवं प्रांत संगठन मंत्री श्री अंकित सुंदरियाल ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने परिषद के वैचारिक अधिष्ठान, संगठन की परंपराओं और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

द्वितीय दिवस: विचार-सत्रों की श्रृंखला
सत्र 01: “सैद्धांतिक भूमिका” विषय पर श्री विपिन गुप्ता (क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने ABVP के वैचारिक आधार – राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति और शिक्षा – को रेखांकित करते हुए कहा कि संगठन केवल शैक्षणिक गतिविधियों का मंच नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है।


सत्र 02: “कार्यपद्धति” विषय पर श्री मनोज नीखरा (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य आज देश के कोने-कोने में सक्रिय है, और इसकी कार्यपद्धति अनुशासित, समर्पित एवं योजनाबद्ध होती है।


सत्र 03: “कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास” पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री एस. बालकृष्ण ने जोर देते हुए कहा कि परिषद का कार्यकर्ता केवल आंदोलनकारी नहीं, बल्कि चरित्रवान, विचारवान और समर्पित राष्ट्रसेवक होता है। उन्होंने स्पष्ट किया—“हम राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति की भावना पर कार्य करते हैं।”


सत्र 04: “बैठक, प्रवास एवं संपर्क” विषय पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान ने कहा कि परिषद की शक्ति उसकी इकाइयों और सतत संपर्क में निहित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नियमित बैठकें, प्रवास एवं संवाद पर बल देने का आग्रह किया।


सत्र 05: इसी दिन श्री चौहान एवं श्री नीखरा ने आगामी ABVP का 71वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन, देहरादून में आयोजित किए जाने की घोषणा की और इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव और समर्थन प्राप्त किया।


तृतीय दिवस: तकनीकी एवं संगठनात्मक विषय
सत्र 06: “मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका” पर श्रीमती तृप्ति सैनी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि डिजिटल माध्यमों का प्रभावी और संयमित उपयोग ABVP के संदेश को जन-जन तक पहुंचा सकता है।


सत्र 07: “सदस्यता एवं कार्यकारिणी गठन” विषय पर प्रांत संगठन मंत्री श्री अंकित सुंदरियाल ने कहा कि परिषद उत्तराखंड में इस वर्ष 2 लाख सदस्यता पार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से छात्र-छात्राओं के बीच अधिकतम पहुंच बनाने की अपील की।


सत्र 08: “आयाम कार्य एवं गतिविधियाँ” विषय पर प्रांत अध्यक्ष डॉ. जे. पी. भट्ट ने SFD (Student For Development), SFS (Student For Seva) जैसे विविध आयामों के माध्यम से छात्र समुदाय के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को रेखांकित किया।


सत्र 09: “परिसर कार्य एवं सक्षम इकाई” विषय पर प्रांत मंत्री श्री ऋषभ रावत ने कहा कि एक सक्षम इकाई ही संगठन की नींव होती है। प्रत्येक परिसर में सक्रिय कार्य, रचनात्मक गतिविधियाँ और विचारोत्तेजक संवाद परिषद की पहचान हैं।


अंतिम दिवस एवं समापन सत्र

अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत सह प्रचारक श्री चंद्रशेखर ने “संघ शताब्दी वर्ष” विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्र के जागरण का कालखंड है जिसमें विद्यार्थी परिषद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

अंततः आगामी योजनाओं की घोषणा और संकल्प सत्र के साथ वन्दे मातरम् गीत की गूंज में यह चार दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। प्रतिभागी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण, छात्र जागरण और सामाजिक नेतृत्व के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्ट: हिंदुस्तान मिरर न्यूज़ डेस्क
स्थान: रतूड़ा, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
दिनांक: 25 जून 2025

Releated Posts

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही: सेना के10 जवान लापता — अब तक के 10 बड़े अपडेट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने…

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही: खीरगंगा में बाढ़, धराली और हर्षिल में मचा हाहाकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई। धराली गांव…

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से टूटा पैदल रास्ता, डरावना वीडियो वायरल – यात्रियों का रेस्क्यू सफल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025 गौरीकुंड (उत्तराखंड), केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए आज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

पूर्व BJP नेत्री अनामिका शर्मा और प्रेमी पुलिस रिमांड पर, बेटी से रेप के आरोप में SIT जांच शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 उत्तराखंड के हरिद्वार में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पूर्व भाजपा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top