हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला स्थित एलमपुर आवासीय योजना के पास अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने लगभग 10 हजार वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराते हुए करीब 80 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई के दौरान साहिबान फाउंडेशन द्वारा संचालित एक स्कूल का हिस्सा भी प्रभावित हुआ।
इस स्कूल में गरीब बच्चों को गरिमा वार्ष्णेय पढ़ाती थीं। बुलडोजर चलने के दौरान बच्चों और शिक्षिका की आंखों से आंसू छलक पड़े। बच्चों को रोता देख ADA अधिकारियों का दिल पसीज गया और उन्होंने स्कूल को ध्वस्त करने की बजाय शिफ्ट करने के लिए दो दिन का समय दे दिया।
ADA अधिकारियों ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाना अनिवार्य था, लेकिन शिक्षिका और बच्चों की भावनाओं को देखते हुए स्कूल को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई है।















