हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, और इसकी जानकारी उन्हें रात 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने दी थी।
शहबाज शरीफ के मुताबिक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत 7 से 11 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण रहे। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया, जिसमें कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा,
“9-10 मई की रात लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलें नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य स्थानों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और चीनी फाइटर जेट्स पर लगे एडवांस्ड गैजेट्स की मदद से पलटवार किया गया।”
उन्होंने दावा किया कि भारत ने इस जवाबी कार्रवाई के बाद सीजफायर की पेशकश की।
शहबाज शरीफ ने कहा कि जब जनरल असीम मुनीर ने उन्हें भारत की सीजफायर प्रस्ताव की जानकारी दी, उस समय वह स्विमिंग कर रहे थे और सिक्योर फोन साथ था।
“मैंने जनरल असीम से कहा, आपने दुश्मन को भरपूर थप्पड़ मारा है, और अब वही सीजफायर चाहता है, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? देर न करें, इस प्रस्ताव को कबूल करें।”
शहबाज शरीफ ने आगे कहा,
“आज हर जगह चर्चा हो रही है कि हमारी सेना ने किस तरह से भारत को जवाब दिया। पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां-कहां हमारी फोर्सेज ने जवाबी हमले किए, और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिली।”
हालांकि भारत की तरफ से अभी तक इस सीजफायर प्रस्ताव या शहबाज शरीफ के दावों पर कोई आधिकारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और फिर अचानक सीजफायर की खबरों ने दोनों देशों की आंतरिक सियासत को भी प्रभावित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अपनी रणनीतिक बढ़त दिखाई है, वहीं पाकिस्तान की तरफ से यह बयान हालात को सामान्य करने की एक कोशिश हो सकती है।