हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025
आगरा: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल अभिषेक शर्मा लापता होने के कुछ दिन बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बीमार और मानसिक रूप से अस्वस्थ हालत में मिले। 26 मई को ड्यूटी कैंप से अचानक लापता हुए अभिषेक की जानकारी परिजनों को तब मिली जब दिल्ली से एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर सूचना दी।
अभिषेक शर्मा, उधमपुर स्थित सीआरपीएफ की 137वीं बटालियन में तैनात थे। 26 मई की सुबह वह यह कहकर कैंप से निकले थे कि जल्दी लौट आएंगे, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। उनकी आखिरी लोकेशन उधमपुर के एमएच चौक के पास मिली। यूनिट के अधिकारियों ने परिजनों को सूचित किया और स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों का कहना है कि 25 मई को अभिषेक से आखिरी बार बात हुई थी। काफी तलाश के बाद 30 मई को एक दोस्त ने बताया कि 27 मई को अभिषेक का फोन आया था। इसके बाद परिजन आगरा के स्थानीय थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकाली। वह नंबर दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के एक ठेले वाले का निकला। ठेले वाले ने बताया कि एक अजनबी व्यक्ति ने उसके फोन से कॉल किया था, जो बहुत परेशान और असहाय लग रहा था।
इसके बाद अभिषेक के परिजन दिल्ली पहुंचे और दिल्ली पुलिस की मदद से आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में अभिषेक कई स्थानों पर सड़कों पर अकेले घूमते नजर आए। अगली सुबह वह मुखर्जी नगर इलाके में एक बीमार व्यक्ति के रूप में पहचाने गए। उस समय उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
2 जून को परिजन उन्हें आगरा स्थित उनके घर ले आए, जहां अब उनका इलाज चल रहा है। उनकी मां कमलेश शर्मा ने बताया कि अभिषेक गहरे मानसिक अवसाद में हैं और अभी ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। परिवार का कहना है कि उनके पूरी तरह ठीक होने के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि वह दिल्ली तक कैसे पहुंचे।

















