हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। शटडाउन को 39 दिन हो चुके हैं और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को उड़ानों के संचालन में भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के कामकाज पर रोक के कारण वायु यातायात नियंत्रण प्रभावित हुआ है। इससे देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानों की संख्या सीमित करनी पड़ी। रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि 5,000 से अधिक उड़ानें कई घंटे देरी से रवाना हुईं। हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं और कई जगहों पर सुरक्षा जांच की प्रक्रिया भी धीमी हो गई है, क्योंकि एफएए और ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (टीएसए) के कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण काम पर नहीं आ रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि शटडाउन जल्द खत्म नहीं हुआ, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। विमान कंपनियों ने चेतावनी दी है कि उड़ानों में कटौती से अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह कांग्रेस से सहमति बनाकर सरकारी कामकाज दोबारा शुरू करे, ताकि सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।













