हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ब्यूरो, बरेली
बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल रामपुर के दौरे पर जाएंगे। यात्रा के दौरान वह बरेली में रुकेंगे, जहां उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से मुलाकात करेंगे और हाल ही में हुई हिंसा में घायल लोगों के परिजनों से भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सपा सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव का यह दौरा संगठनात्मक गतिविधियों और कार्यकर्ताओं से संवाद पर केंद्रित रहेगा। बरेली में ठहराव के दौरान वह स्थानीय सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव का काफिला बरेली से होकर रामपुर के लिए रवाना होगा। बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान जिले के कई सपा पदाधिकारी और युवा विंग के नेता भी मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक हलकों में अखिलेश के इस दौरे को सपा के पुनर्गठन और आज़म खान के प्रति समर्थन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। रामपुर में आज़म खान से उनकी मुलाकात को सपा के भीतर की रणनीतिक एकजुटता से जोड़ा जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव का कार्यक्रम फिलहाल तय है और पुलिस बल को सभी संभावित मार्गों पर तैनात किया जा रहा है।