हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई भारी वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आक्रोश तेज़ हो गया है। इस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की माँग की है।
ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि बिना किसी पूर्व सूचना या परामर्श के की गई यह शुल्क वृद्धि न केवल असंवेदनशील है, बल्कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों के लिए शिक्षा के दरवाज़े बंद करने जैसा है। उन्होंने कहा कि एएमयू जैसे ऐतिहासिक और समावेशी संस्थान से यह अपेक्षा नहीं थी कि वह छात्रों पर ऐसा अचानक वित्तीय बोझ डालेगा।
छात्रों ने अपने पत्र में यह भी ज़िक्र किया कि वर्तमान समय में पहले से ही बेरोज़गारी, महँगाई और आर्थिक अनिश्चितता जैसे संकटों से जूझ रही छात्र समुदाय के लिए यह फैसला असहनीय है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह फैसला विश्वविद्यालय के मूल मूल्यों — समावेशिता, समानता और शैक्षणिक सशक्तिकरण — के खिलाफ है।
ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने दो मुख्य माँगें रखीं:
1. सभी पाठ्यक्रमों में की गई शुल्क वृद्धि को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
2. भविष्य में ऐसी कोई भी नीति लागू करने से पहले छात्र प्रतिनिधियों के साथ पारदर्शी और सहभागी संवाद किया जाए।