हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
बीएसए पर चार लाख की रिश्वत का आरोप, गौरव चौधरी ने पुलिस में दी तहरीर
छर्रा: प्ले ग्रुप संचालक का वीडियो वायरल, पुलिस रिसीविंग देने से कर रही इनकार
अलीगढ़ के छर्रा कस्बे में एक स्कूल संचालक गौरव चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राकेश सिंह पर मान्यता के नाम पर चार लाख रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। गौरव का कहना है कि उन्होंने “दी कल्याण एकेडमी” को आठवीं कक्षा तक उच्चीकृत कर मान्यता दिलाने के लिए मई में आवेदन किया था। बीएसए की ओर से उन्हें तीन लाख रुपये प्राइमरी तक और चार लाख रुपये जूनियर तक की मान्यता के लिए मांगे गए।
गौरव का आरोप है कि तय रकम देने के लिए उन्हें बीएसए कार्यालय बुलाया गया, जहां काली स्कॉर्पियो में बैठे एक व्यक्ति को चार लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद मान्यता न मिलने पर दोबारा संपर्क करने पर कहा गया कि एक लाख रुपये और लगेंगे। गौरव ने बताया कि उन्होंने यह राशि गोल्ड लोन लेकर दी थी।
मान्यता न मिलने और धोखाधड़ी की आशंका में गौरव ने छर्रा थाने में तहरीर दी, परंतु पुलिस ने रिसीविंग देने से इनकार कर दिया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पूरी घटना का खुलासा कर रहे हैं।
उधर, बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “मेरी उक्त व्यक्ति से कभी मुलाकात नहीं हुई। यह आरोप तब लगाए गए हैं जब स्कूल पर जुर्माना लगाया गया।” विभाग ने हाल ही में गौरव चौधरी के स्कूल सहित 29 स्कूलों को बिना मान्यता संचालित करने पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इस पूरे प्रकरण ने शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।