• Home
  • अलीगढ
  • 44 साल बाद अलीगढ़ को मिल सकती है रिंग रोड की सौगात
Image

44 साल बाद अलीगढ़ को मिल सकती है रिंग रोड की सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज ,27 जून 2025

अलीगढ़ शहरवासियों के लिए 44 वर्षों बाद एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वर्षों से लंबित रिंग रोड परियोजना को लेकर अब उम्मीदें बंधने लगी हैं। वर्ष 1981 से लेकर अब तक के सभी मास्टर प्लानों में रिंग रोड को शामिल किया गया था, लेकिन किसी न किसी कारणवश यह योजना फाइलों में ही सिमटी रह गई। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई जा रही है। इसका सर्वे कार्य भी शुरू हो चुका है।

इस रिंग रोड का उद्देश्य शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ना और मुख्य शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करना है। वर्तमान में शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात का अत्यधिक दबाव है, जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ता है। यदि यह परियोजना मूर्त रूप लेती है, तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है।

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी रिंग रोड के निर्माण की मांग को कई वर्षों से उठाया है। पूर्व सांसद और विधायक भी इस दिशा में प्रयासरत रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। अब जब एनएचएआई इस दिशा में सक्रिय हुई है, तो नागरिकों को उम्मीद है कि यह योजना अब केवल कागजों में नहीं रहेगी।

वहीं, प्रशासन का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाएगा। किसानों को उचित मुआवजा देने की बात भी कही गई है। कुल मिलाकर, यह परियोजना न केवल अलीगढ़ की यातायात समस्या का समाधान करेगी, बल्कि आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति देगी।

Releated Posts

अलीगढ़ :ग्रेटर नोएडा में 25-29 सितम्बर तक होगा अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 12-7-2025 अलीगढ़, 11 जुलाई 2025 इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

 अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोल में आयोजित हुआ कैरियर काउंसलिंग मेला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 12-7-2025                 अलीगढ़ 11 जुलाई 2025  विश्वविधालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र, एएमयू अलीगढ़ द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोल में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन कराया गया। कैरियर काउंसलिंग में शहर के प्रतिष्ठित महेन्द्रा कोचिंग संस्थान के निदेशक मुजीब अहमद खान द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी संबधी जानकारी दी गई।  सहायक निदेशक (सेवायोजन) डा0 पीपीसी शर्मा द्वारा सेवायोजन कार्यालय की कार्य प्रणाली की जानकारी एवं जिला सहायता रोजगार अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल द्वारा व्यक्तित्व विकास की जानकारी प्रदान की गई।                 उक्त सूचना उप प्रमुख विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र एएमयू द्वारा प्रदान की गई है।

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

एएमयू छात्र कैफ हत्याकांड: आरोपित राहिद की जमानत नामंज़ूर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 12 जुलाई 2025: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

बसपा संगठन में बड़ा फेरबदल: मिशन 2027 के तहत अलीगढ़ मंडल को मिले चार मुख्य प्रभारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 12-7-2025 अलीगढ़, 11 जुलाई 2025: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मिशन…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top