• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी ने 103 कृषक परिवारों को दी 4.94 करोड़ की सहायता
Image

अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी ने 103 कृषक परिवारों को दी 4.94 करोड़ की सहायता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत राज्य के 11,690 प्रभावित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता ऑनलाइन उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने 1,184 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। अलीगढ़ जिले के 103 लाभार्थी परिवारों को इस योजना के तहत कुल 4 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
कोल तहसील के कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। चयनित 103 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो आकस्मिक दुर्घटनाओं में प्रभावित कृषक परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 1,483 प्रभावित परिवारों को 72 करोड़ 45 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने संबंधित विभागों को शेष पात्र परिवारों के दावों का त्वरित निस्तारण कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहे। योजना के तहत कृषक की मृत्यु या दिव्यांगता पर 1.25 लाख से 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है।

तहसीलवार सहायता राशि
एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि तहसील कोल के 26 लाभार्थियों को 1.26 करोड़, अतरौली के 35 को 1.65 करोड़, खैर के 13 को 61 लाख, इगलास के 18 को 87.50 लाख, गभाना के 11 को 55 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।

जनप्रतिनिधियों ने की अपील
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने लाभार्थियों से सहायता राशि का परिवार हित में सदुपयोग करने की अपील की। एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के तहत सर्पदंश व नदी में डूबने जैसी घटनाओं में भी 5 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कि यह राशि परिवार के भरण-पोषण में मील का पत्थर साबित होगी। विधायक छर्रा रविंद्र पाल सिंह ने राशि के आवश्यकतानुसार उपयोग की सलाह दी। एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि यह सहायता परिवार के लिए बड़ा सहारा है। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित कर जीविकोपार्जन की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन
एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। कार्यक्रम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, पटल सहायक व लाभार्थी परिजन उपस्थित रहे।

Releated Posts

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: साध्वी वृंदा किशोरी के भजनों पर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top