• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ डीएम का बैंकर्स को अल्टीमेटम: सीएम युवा योजना में लापरवाही पर होगी एफआईआर
Image

अलीगढ़ डीएम का बैंकर्स को अल्टीमेटम: सीएम युवा योजना में लापरवाही पर होगी एफआईआर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

युवाओं को स्वरोजगार दिलाने में बाधा बने बैंकडीएम ने दिखाई सख्ती

गलत रिजेक्शन पर खफा डीएमबैंकर्स को चेतावनी: अब हर पात्र आवेदक को मिलेगा ऋण

अलीगढ़ 27 अगस्त 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत बैंकर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि बैंकर्स सहयोग नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

          बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि योजना में अलीगढ़ जिले का प्रदर्शन निराशाजनक है। विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को 3297 आवेदन पत्र भेजे गए थे, जिनमें से 1510 को निरस्त, 938 स्वीकृत एवं केवल 830 पर ऋण वितरण किया गया। ऑडिट में पाया गया कि 70 प्रतिशत आवेदन पत्र गलत तरीके से रिजेक्ट किए गए हैं। कई मामलों में आवेदकों को 5 लाख की जगह केवल 40-50 हजार का ऋण लेने के लिए बाध्य किया गया।

          डीएम ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना की मॉनिटरिंग मा0 मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव स्तर से की जाती है। इसलिए बैंकर्स की जिम्मेदारी है कि वे संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक पात्र आवेदक को ऋण उपलब्ध कराएं।

          बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह के लक्ष्य तय कर उनकी पूर्ति अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य पूरा न करने वाले बैंकर्स के विरुद्ध उनके सीएमडी को पत्र लिखने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने को भी कहा। साथ ही निरस्त किए गए आवेदन पत्रों को दोबारा संबंधित बैंक में भेजने के निर्देश भी दिए गए।

          बैठक के दौरान केनरा बैंक के जिला समन्वयक को लगातार बिना तैयारी बैठक में उपस्थित होने पर बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिलाधिकारी के सख्त रुख को देखते हुए सभी बैंकर्स ने आश्वस्त किया कि बिना उचित कारण के रिजेक्शन नहीं किया जाएगा, शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर क्षेत्र में जाकर जांच करेंगे और अधिकाधिक युवाओं को ऋण स्वीकृत कराया जाएगा।

बैंकर्स को अक्टूबर माह तक के लक्ष्य किए निर्धारित:

          जिलाधिकारी ने एसबीआई को अगस्त मासांत तक 250, सितम्बर मासांत तक 450 एवं अक्टूबर मासांत तक 650 पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएनबी को क्रमशः 250, 450 एवं 520, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त को 150, 300 एवं 540, केनरा बैंक को 150, 250 एवं 480, एचडीएफसी को 50, 100 एवं 180 के साथ ही अन्य बैंकर्स के लिए भी अक्टूबर माह तक के लक्ष्य निर्धारित कर ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।      

Releated Posts

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के स्टार पैराडाइज़ परिसर में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

अलीगढ़ के शमशाद पुल पर चाइनीज़ मांझे से बड़ा हादसा, दिनेश राजपूत गंभीर घायल, जेएन मेडिकल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में चाइनीज़ मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। थाना क्वार्सी क्षेत्र के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

प्रो. एम. जे. वारसी का इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी शिलांग में व्याख्यान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात भाषाविद प्रो. एम. जे.…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

एएमयू शिक्षक ने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में स्पाइनल पेन मैनेजमेंट पर वर्कशॉप में लिया भाग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top