• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: हरनोट भोजपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री गिरी, संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त
Image

अलीगढ़: हरनोट भोजपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री गिरी, संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त

हिन्दुस्तान मिरर | 13 जुलाई 2025

जनपद अलीगढ़ के बिजौली ब्लॉक अंतर्गत गांव हरनोट भोजपुर में शनिवार शाम हुई तकरीबन डेढ़ घंटे की मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के कारण कई जगहों पर जन-धन की हानि टल गई, लेकिन बुनियादी ढांचे को खासा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश इतनी तेज़ थी कि कुछ ही समय में गलियों और खेतों में जलभराव हो गया।

गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी बारिश की मार नहीं झेल सकी और अचानक भरभरा कर सड़क की ओर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई राहगीर वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आमतौर पर बच्चों की आवाजाही रहती है और वे खेलते भी हैं, जिससे हादसे की आशंका और भी बढ़ जाती है।

इसके अलावा गांव हरनोट से नहर (बम्बा) की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर क्षेत्र पंचायत बिजौली द्वारा निर्मित खड़ंजा (ईंटों से बना रास्ता) पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। करीब 10 से 12 मीटर लंबा हिस्सा बारिश के पानी के दबाव से उखड़ गया और नाले में तब्दील हो गया है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो यह रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता है, जिससे गांव का संपर्क मुख्य मार्गों से कट जाएगा।
वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के इस कहर से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

Releated Posts

अलीगढ़ में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 अलीगढ़, थाना अकराबाद:जिले के अकराबाद क्षेत्र के अधौन गांव में रविवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

अलीगढ़ :घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने दबाया गला,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लोगों ने की जमकर पिटाई अलीगढ़। थाना देहली गेट क्षेत्र में एक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

अलीगढ़ में वाहनों पर चालक की जानकारी अनिवार्य, नियम तोड़ने पर कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 अलीगढ़, अमर उजाला ब्यूरो:अलीगढ़ जिले में अब सभी कैब, रैपिडो, ऑटो व…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठे सवालों से विभाग में हड़कंप, सीएमओ और विधायकों के बीच विवाद गहराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 अलीगढ़ |स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर अब राजनीतिक हलकों में उबाल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top