हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़। पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और राज्यपाल रहे स्व. सतपाल मलिक को राष्ट्रीय सम्मान न देकर किसान और मजदूर नेताओं का अपमान किया है। सिंह ने कहा कि संवैधानिक परंपरा के अनुसार एमएलए, एमपी और मंत्रियों को निधन पर राजकीय सम्मान दिया जाना चाहिए, लेकिन सतपाल मलिक को इस सम्मान से वंचित रखा गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।
उन्होंने उपराष्ट्रपति के अचानक इस्तीफे पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और इसे जनता से छिपाई जा रही जानकारी बताया।
प्रेसवार्ता में चौ. बिजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ो किसानों की शहादत का मुद्दा भी दोहराया। उनका कहना था कि सरकार इन बलिदानों पर बोलने को तैयार नहीं है, जिससे किसानों, जाट समाज और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का अपमान हो रहा है।
उन्होंने मोदी सरकार से इस रवैये पर सार्वजनिक रूप से कारण स्पष्ट करने और देश से माफी मांगने की मांग की। साथ ही जनता से अपील की कि संविधान का सम्मान करें और सरकार की जवाबदेही तय करें, ताकि लोकतंत्र में पारदर्शिता और न्याय बना रहे।