एएमयू की शोधार्थी को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार

अलीगढ, 5 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शोधार्थी नलिनी भट्टर ने इंटरनेशनल सोशल रिसर्च नेक्सस कॉन्फ्रेंस-2025 में ‘बेस्ट पेपर अवॉर्ड’ प्राप्त किया है।
नलिनी भट्टर ने अपने शोध पत्र “मोबिलिटी इनइक्विटीजः एक्सपीरियंस ऑफ फीमेल एजुकेशनल माइग्रेंट्स इन एकेडमिक जर्नी” में छात्राओं को शिक्षा के लिए स्थानांतरण के दौरान आने वाली समस्याओं का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि कैसे शारीरिक आवागमन, मानसिक तनाव और शैक्षणिक प्रदर्शन एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और लड़कियों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
नलिनी भट्टर की रचनाएं देश और विदेश की कई जानी-मानी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं, और वे नियमित रूप से लैंगिक मुद्दों और शिक्षा पर लिखती हैं।