हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025
अलीगढ़। रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में आज स्कूल के निदेशक विनोद सिंघल का जन्मदिवस बड़े श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रीफेक्ट द्वारा निदेशक विनोद सिंघल का पुष्पवर्षा से स्वागत कर की गई, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायक बन गया।

इस अवसर पर कक्षा 4 के छात्र मास्टर मृदुल द्वारा विनोद निदेशक सिंघल का सुंदर हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया गया, जिसे देखकर सभी अतिथि और उपस्थितजन भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही कन्या पूजन एवं भंडारे का शुभारंभ, जिसे स्वयं निदेशक ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया।

इस भव्य आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे,
श्री सी.पी. सिंह, संपादक, वरिष्ठ पत्रकार
- श्री मनीष राय, महामंत्री, भाजपा
- श्री अवध सिंह बघेल, मंत्री, भाजपा
- श्री जितेन्द्र वार्ष्णेय, संपादक, सशक्त प्रभात
- श्री संजय सिंघल, चेयरमैन, स्वागतम् टेक्सटाइल्स
- श्री अखंड प्रताप जी, सह-संयोजक, रोजगार भारती
- प्रधानाचार्या अंजू राठी, हेडमिस्ट्रेस मेघा सिंघल, कोऑर्डिनेटर सीमा शर्मा, दीप्ति भारद्वाज, ममता शर्मा व अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे

इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। दिन भर का आयोजन भक्ति, प्रेरणा और आत्मीयता से भरा रहा। इस उत्सव ने न केवल विद्यार्थियों को आदर्श जीवन मूल्यों की सीख दी, बल्कि समाज में सेवा, श्रद्धा और सद्भाव का संदेश भी प्रसारित किया।

श्री अवध सिंह बघेल, मंत्री, भाजपा, शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए