हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़ की बहुप्रतीक्षित रिंग रोड परियोजना को महायोजना में मंजूरी मिलने के बाद अब इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। आइए जानते हैं इस परियोजना से जुड़ी ताज़ा जानकारी:
डीपीआर: मंजूरी और एजेंसी चयन
• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गुरुग्राम की एक प्रतिष्ठित एजेंसी को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके लिए कुल पाँच एजेंसियों ने आवेदन किया था, जिनमें से यह एजेंसी फाइनल हुई है  ।
• इस DPR को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रिपोर्ट तैयार होते ही इसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को भेजा जाएगा  ।
निर्माण की रूपरेखा
• अगस्त 2026 में निर्माण कार्य के शुरू होने की संभावना है, जिसमें अनुमानित लागत ₹175–178 करोड़ है ।
मार्ग और लाभ
• प्रस्तावित रिंग रोड पनैठी (GT Road) से शुरू होकर ओज़ोन सिटी रोड, रामघाट रोड, पंचशील कॉलोनी रोड, अनूपशहर रोड, अलीगढ़–गाजियाबाद GT Road, और अंत में मथुरा बाईपास रोड से होकर गुज़रेगी — जिससे यह शहर को कई प्रमुख मार्गों से जोड़ती हुई एक परिपूर्ण परिक्रमा मार्ग बनेगी ।
• इस मार्ग के बनने से शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश कम होगा, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी। साथ ही औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, जिससे स्थानीय विकास को तेज़ गति मिलने की पूरी संभावना है ।
• यह परियोजना 44 सालों से अटका हुआ सपना है। 1981 में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) की स्थापना के बाद से कई मास्टर योजनाओं में रिंग रोड प्रस्तावित था, पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। अब NHAI ने DPR तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर इस सपने को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण प्रगति दिखाई है
DPR की मंजूरी के साथ निर्माण की तैयारी शुरू हो रही है, और अगस्त 2026 तक इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी। इस सड़क परियोजना से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।