पंचायत उत्सव भवन निर्माण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
प्रथम चरण में भरतपुर गांव में भूमि चिन्हांकन जारी
अलीगढ़, 28 जुलाई 2025 : ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह, मुंडन और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए किफायती और सुलभ स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि प्रत्येक भवन की अनुमानित लागत ₹1.41 करोड़ तय की गई है। भवन न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा, जिसमें 100 लोगों की क्षमता वाला मंडप, स्टेज, तीन कमरे (एक दिव्यांगजन हितैषी), शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी।
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रथम चरण में खैर विधानसभा क्षेत्र के टप्पल ब्लॉक स्थित ग्राम भरतपुर में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
डीएम संजीव रंजन ने खंड विकास अधिकारी टप्पल विजय कुमार तिवारी को निर्देश दिए कि चयनित भूमि समारोह आयोजन के लिए उपयुक्त हो, वहां तक जाने का रास्ता चौड़ा और सुरक्षित हो तथा वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सिंह सहित सभी बीडीओ और एडीओ उपस्थित रहे।