• Home
  • Delhi
  • AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025
Image

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025

1. एएमयू के 25 छात्रों का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन
अलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 25 छात्रों का चयन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। वाणिज्य, कला, प्रबंधन, अभियांत्रिकी और विज्ञान संकायों के इन विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, रीवा विश्वविद्यालय, डब्ल्यूएसपी इंडिया, प्लैनेट स्पार्क, टेलीसीआरएम, लैंससॉफ्ट, हाइक एजुकेशन सहित अन्य संस्थानों में नियुक्ति मिली है। चयनित छात्रों को असिस्टेंट प्रोफेसर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, इंजीनियर ट्रेनी, जीआईएस स्पेशलिस्ट और बिजनेस एनालिस्ट जैसे पदों पर अवसर मिला है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साद हमीद ने इसे छात्रों की अकादमिक उत्कृष्टता और व्यावसायिक तैयारी का प्रमाण बताया।

2. जेएन मेडिकल कॉलेज में दुर्लभ सर्जरी से युवती को नया जीवन
अलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 26 वर्षीय युवती पर दुर्लभ मेसोएट्रियल शंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। युवती गंभीर पोर्टल हाइपरटेंशन से पीड़ित थी और बार-बार रक्तस्राव की समस्या झेल रही थी। विस्तृत जांचों के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकीय दल ने जटिल सर्जरी का निर्णय लिया। प्रो. मोहम्मद सादिक अख्तर और प्रो. मोहम्मद आजम हसीन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने यह ऑपरेशन किया। एनेस्थीसिया और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की भी सटीक व्यवस्था रही। नौवें दिन मरीज को स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दी गई। यह सफलता जेएनएमसी की उन्नत चिकित्सा क्षमता को दर्शाती है।

3. एएमयू के प्राध्यापक ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया
अलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग के डॉ. नदीम अशरफ ने केरल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया। “इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड इस्लामिक स्टडीज” विषयक संगोष्ठी में उन्होंने भारत में धार्मिक शिक्षा के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डाला। शोध पत्र में गुरुकुल परंपरा, मदरसों के विकास और दर्स-ए-निजामी पाठ्यक्रम की भूमिका का विवेचन किया गया। उन्होंने दारुल उलूम देवबंद और नदवतुल उलमा जैसी संस्थाओं की प्रासंगिकता पर भी चर्चा की। संगोष्ठी में देशभर के विद्वानों ने सहभागिता की और विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

4. राष्ट्रीय गणित दिवस पर एएमयू प्रोफेसर का व्याख्यान
अलीगढ़, 23 दिसंबरः राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एएमयू की प्रो. सुबुही खान ने कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित मैथ फेस्ट में ऑनलाइन व्याख्यान दिया। “डिस्कवरिंग मैथेमैटिक्स अराउंड अस” विषय पर उन्होंने बताया कि गणित केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि प्रकृति और दैनिक जीवन में भी व्याप्त है। सरल उदाहरणों के माध्यम से गणितीय पैटर्न और उनके व्यावहारिक उपयोग समझाए गए। उन्होंने भारतीय गणितज्ञों के योगदान को भी रेखांकित किया। दो दिवसीय आयोजन में व्याख्यान, शोध प्रस्तुतियां और स्कूली छात्रों के संवादात्मक सत्र शामिल रहे, जिनमें लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।

5. एएमयू गर्ल्स स्कूल में विदाई-सह-नवागंतुक समारोह
अलीगढ़, 23 दिसंबरः एएमयू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 12 की छात्राओं के लिए विदाई और कक्षा 11 की छात्राओं के स्वागत हेतु समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य आमना मलिक के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि प्रो. रजिया रिजवी ने छात्राओं को जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। गायन, नृत्य और रैप प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बनाया। विभिन्न श्रेणियों में मिस फ्रेशर और मिस फेयरवेल के परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ।

6. प्रो. मोहम्मद नावेद खान बने प्रबंधन संकाय के डीन
अलीगढ़, 23 दिसंबरः एएमयू के व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रो. मोहम्मद नावेद खान को प्रबंधन अध्ययन एवं अनुसंधान संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 23 दिसंबर 2025 से दो वर्षों के लिए की गई है। प्रो. खान को 22 वर्षों से अधिक का शिक्षण और शोध अनुभव है। उन्होंने विश्वविद्यालय में उप-प्रॉक्टर और ‘स्टडी इन इंडिया’ योजना के नोडल अधिकारी जैसे दायित्व निभाए हैं। उनके 114 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हैं। उनकी नियुक्ति से संकाय को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

7. एएमयू गेस्ट हाउस मैदान का नवीनीकरण पूरा
अलीगढ़, 23 दिसंबरः एएमयू के गेस्ट हाउस नंबर वन के खुले मैदान का नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने इसका उद्घाटन किया। लगभग 2100 वर्ग मीटर क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई हैं, जिससे मैदान अब शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त बन गया है। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे। कुलपति ने कार्य की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में आधुनिक और उपयोगी सुविधाओं का विकास आवश्यक है। इस नवीनीकरण से अतिथि सत्कार और आयोजनों को बेहतर मंच मिलेगा।

8. एएमयू में सामान्य सापेक्षता पर राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
अलीगढ़, 23 दिसंबरः एएमयू के गणित विभाग में सामान्य सापेक्षता और गुरुत्वाकर्षण पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। आईयूसीएए, पुणे के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों की विषयगत समझ को मजबूत करना है। उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. नइमा खातून ने गणित विभाग की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला। आईयूसीएए के विशेषज्ञों ने सापेक्षता और ब्रह्मांड विज्ञान पर व्याख्यान दिए। कार्यशाला में देशभर से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

9. शाहिद महदी के निधन पर एएमयू ने शोक व्यक्त किया
अलीगढ़ः एएमयू ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति और एएमयू के पूर्व छात्र शाहिद महदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि शाहिद महदी शिक्षा और सार्वजनिक सेवा के उच्च आदर्शों के प्रतीक थे। आईएएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दायित्व निभाए। सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने उन्हें संतुलित और नैतिक शैक्षणिक नेतृत्व का उदाहरण बताया। एएमयू परिवार ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

10. एएमयू में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज
अलीगढ़, 23 दिसंबरः एएमयू में 77वां गणतंत्र दिवस सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कुलपति प्रो. नइमा खातून की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। 25 और 26 जनवरी को प्रमुख भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा। प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, एनसीसी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उर्दू विभाग का मुशायरा भी विशेष आकर्षण रहेगा। सप्ताहभर साहित्यिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कर देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ किया जाएगा।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अजमेर शरीफ :पीएम की चादर का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top