हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 19 सितम्बर 2025: कासिमपुर विद्युत तापीय परियोजना में शुक्रवार को अमोनिया गैस रिसाव की काल्पनिक स्थिति बनाकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में सभी विभागों की तत्परता और समन्वय की जांच करना था।

मॉक ड्रिल की शुरुआत अमोनिया रिसाव की सूचना मिलने से हुई। परियोजना कार्मिकों ने तुरंत वाटर स्प्रिंकलर चालू किए, जबकि सीआईएसएफ ने संयंत्र भंडारण के चारों ओर वाटर कर्टेन बनाकर गैस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया और पांच कैजुअलिटी को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार दिया गया।

ड्रिल में जिला प्रशासन से तहसीलदार कोल श्रीमती स्वेता जिंदल, आपदा विशेषज्ञ दीपक मिश्रा, सहायक निदेशक कारखाना कमलेश कनौजिया, सीएफओ मुकेश कुमार, सेफ्टी ऑफिसर संजीव कुमार सिंह, यूपी सिविल डिफेन्स इंस्पेक्टर सीपी सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए। हरदुआगंज तापीय परियोजना प्रशासन से मुख्य महाप्रबंधक इंजी. राजकुमार, मुख्य अभियंता इंजी. संजय कुमार वर्मा, इंजी. अवधेश कुमार सागर, अधीक्षण अभियंता इंजी. पुष्पेन्द्र कुमार, इंजी. राजीव कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अभ्यास के दौरान सभी इकाइयों ने समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई कर यह दर्शाया कि वास्तविक आपदा की स्थिति में जनहानि को न्यूनतम करने की पूरी क्षमता मौजूद है।

















