हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 6 अगस्त:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के दो होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर संस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन) के अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद अमानउल्लाह फारूकी और एमबीए (फाइनांस) के छात्र संतोष जीएम ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भारतीय रोलर हॉकी टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दोनों खिलाड़ियों को भारतीय रोलर स्केटिंग फेडरेशन ने टीम में चयनित किया था। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने पीआर चाइना, न्यूजीलैंड, हॉन्गकांग, मकाऊ और जापान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। नौ देशों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने आठ टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और अंततः रजत पदक अपने नाम किया।
अमानउल्लाह और संतोष के खेल ने न सिर्फ भारत की पदक तालिका में इजाफा किया, बल्कि एएमयू को भी राष्ट्रीय गौरव दिलाया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। एएमयू लौटने पर दोनों खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून से भेंट की और उन्हें अपनी सफलता से अवगत कराया।
कुलपति ने दोनों छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि उसके छात्र अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी एएमयू के खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश को स्वर्ण पदक दिलाने में योगदान देंगे।
अमानउल्लाह और संतोष की यह उपलब्धि न केवल खेल जगत में प्रेरणा है, बल्कि अन्य छात्रों को भी खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है।