हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वीमेन्स कॉलेज के फैकल्टी सदस्य व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी को आईआईटी बॉम्बे में आयोजित नेशनल जियोस्पेशियल अवार्ड्स 2025 (एडिशन-02) के तहत ‘एक्सीलेंस इन आउटरीच अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें ओपन-सोर्स जियोस्पेशियल तकनीक को बढ़ावा देने और शैक्षणिक संस्थानों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया गया।

पुरस्कार समारोह का आयोजन आईआईटी बॉम्बे में ओपन-सोर्स जीआईएस डे सेलिब्रेशन के अवसर पर हुआ, जिसमें देशभर के संस्थानों और शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में इसरो के पूर्व चेयरमैन श्री ए.एस. किरण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. सिद्दीकी को यह पुरस्कार प्रदान किया।
डॉ. सिद्दीकी वर्ष 2020 से फॉसी-जीआईएस (Free/Libre and Open Source Software for Geospatial Information Systems) के अंतर्गत ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के प्रचार में सक्रिय हैं। उन्होंने देश के कई शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता सत्रों के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को जियोस्पेशियल तकनीकों से परिचित कराया है।
वे वीमेन्स कॉलेज, एएमयू की छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और इंटर्नशिप्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है।
यह सम्मान न केवल डॉ. सिद्दीकी के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना है, बल्कि एएमयू की नवाचार और तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।