हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से 53 अल्पकालिक मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (एमओओसी) 21 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। ये पाठ्यक्रम एएमयू के प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा विकसित किए गए हैं, और जुलाई-दिसंबर 2025 सत्र के दौरान उपलब्ध होंगे।

इन पाठ्यक्रमों में वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, कंप्यूटर साइंस, वन्यजीव विज्ञान, फोरेंसिक मेडिसिन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, भूविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, विधि, प्रबंधन, स्वास्थ्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, महिला अध्ययन, फारसी, उर्दू, हिंदी, और सुन्नी धर्मशास्त्र जैसे विविध विषय शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों को देशभर के शिक्षार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब एएमयू ने कंप्यूटर साइंस विभाग, एनपीटीईएल और आईआईटी मद्रास के सहयोग से यह पहल की है, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित किया गया है। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के अंतर्गत 31 पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई थी। एएमयू के स्वयं समन्वयक प्रो. आसिम जफर ने बताया कि देशभर के किसी भी विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी इन पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में 47 पाठ्यक्रम 12 सप्ताह की अवधि के होंगे जो 21 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि 6 पाठ्यक्रम 8 सप्ताह के लिए चलेंगे जो 18 अगस्त से प्रारंभ होंगे। सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 24 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएंगी।
कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने कहा कि हमें गर्व है कि हम स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से एएमयू की समृद्ध शैक्षणिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे समर्पित शिक्षकों ने ऐसे गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम तैयार किए हैं जो केवल ज्ञान नहीं प्रदान करते, बल्कि विद्यार्थियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए प्रेरित भी करते हैं। हमें विश्वास है कि ये पाठ्यक्रम भारत भर के छात्रों और पेशेवरों को आधुनिक शिक्षा से सशक्त बनाएंगे।‘
पंजीकरण कौन कर सकता हैः
ये पाठ्यक्रम सभी छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों, और उन पेशेवरों के लिए निःशुल्क खुले हैं जो नई दक्षताएं प्राप्त करना या नए विषयों को समझना चाहते हैं।
पंजीकरण कैसे करेंः
स्वयं पोर्टल https://swayam.gov.in पर जाएं, सर्च बार में पाठ्यक्रम का नाम दर्ज करें, वांछित पाठ्यक्रम का चयन करें और ष्श्रवपदष् पर क्लिक करें। आगे के निर्देशों का पालन करके पंजीकरण पूरा करें।
प्रमाणपत्रः
जो शिक्षार्थी पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, वे 1, हज़ार रूपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।