• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू ने स्वयं प्लेटफॉर्म पर 53 अल्पकालिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणाः 21 जुलाई से आरंभ
Image

एएमयू ने स्वयं प्लेटफॉर्म पर 53 अल्पकालिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणाः 21 जुलाई से आरंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से 53 अल्पकालिक मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (एमओओसी) 21 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। ये पाठ्यक्रम एएमयू के प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा विकसित किए गए हैं, और जुलाई-दिसंबर 2025 सत्र के दौरान उपलब्ध होंगे।

इन पाठ्यक्रमों में वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, कंप्यूटर साइंस, वन्यजीव विज्ञान, फोरेंसिक मेडिसिन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, भूविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, विधि, प्रबंधन, स्वास्थ्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, महिला अध्ययन, फारसी, उर्दू, हिंदी, और सुन्नी धर्मशास्त्र जैसे विविध विषय शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों को देशभर के शिक्षार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब एएमयू ने कंप्यूटर साइंस विभाग, एनपीटीईएल और आईआईटी मद्रास के सहयोग से यह पहल की है, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित किया गया है। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के अंतर्गत 31 पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई थी। एएमयू के स्वयं समन्वयक प्रो. आसिम जफर ने बताया कि देशभर के किसी भी विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी इन पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में 47 पाठ्यक्रम 12 सप्ताह की अवधि के होंगे जो 21 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि 6 पाठ्यक्रम 8 सप्ताह के लिए चलेंगे जो 18 अगस्त से प्रारंभ होंगे। सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 24 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएंगी।

कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने कहा कि हमें गर्व है कि हम स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से एएमयू की समृद्ध शैक्षणिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे समर्पित शिक्षकों ने ऐसे गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम तैयार किए हैं जो केवल ज्ञान नहीं प्रदान करते, बल्कि विद्यार्थियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए प्रेरित भी करते हैं। हमें विश्वास है कि ये पाठ्यक्रम भारत भर के छात्रों और पेशेवरों को आधुनिक शिक्षा से सशक्त बनाएंगे।‘

पंजीकरण कौन कर सकता हैः

ये पाठ्यक्रम सभी  छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों, और उन पेशेवरों के लिए निःशुल्क खुले हैं जो नई दक्षताएं प्राप्त करना या नए विषयों को समझना चाहते हैं।

पंजीकरण कैसे करेंः

स्वयं पोर्टल  https://swayam.gov.in  पर जाएं, सर्च बार में पाठ्यक्रम का नाम दर्ज करें, वांछित पाठ्यक्रम का चयन करें और ष्श्रवपदष् पर क्लिक करें। आगे के निर्देशों का पालन करके पंजीकरण पूरा करें।

प्रमाणपत्रः

जो शिक्षार्थी पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, वे 1, हज़ार रूपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Releated Posts

अलीगढ़: दहेज हत्या के मामले में मां बेटे को उम्र कैद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 16 जुलाई 2025 अलीगढ़।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने एक दहेज हत्या के मामले में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की भाजपा की नई रणनीति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:16 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने ब्राह्मण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीते दो कांस्य पदक, बनीं संघर्ष और सफलता की मिसाल

ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीते दो कांस्य पदक, बनीं संघर्ष और सफलता की मिसाल कनक सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कमिश्नर से मिल प्राप्त किया आशीर्वाद कनक की सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात, बल्कि पूरे समाज व प्रदेश के लिए प्रेरणादायी –कमिश्नर, संगीता सिंह अलीगढ़ 16 जुलाई 2025  जिले के ग्राम शेखा निवासी ट्रक ड्राइवर महेश पाल सिंह की बेटी कनक सिंह ने अपने जुनून और मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युगांडा में आयोजित पैराबैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला एकल SL -4 वर्ग एवं महिला युगल वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और हौसले के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।           कनक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कमिश्नर श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश व समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, ’’बेटी कनक ने साबित किया है कि अगर सपनों में जान हो तो मंजिल खुद-ब-खुद चलकर आती है।’’           इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने भी कनक को बधाई देते हुए कहा कि कनक सिंह की कहानी न सिर्फ खेल की दुनिया में एक प्रेरणा है, बल्कि उन तमाम बेटियों के लिए भी उम्मीद की किरण है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।           कनक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह को देते हुए उनकी अथक मेहनत, कठिन संघर्ष और सकारात्मक मार्गदर्शन से आज वह इस मुकाम तक पहुॅची हैं।

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

एएमयू में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रवेश 1 अगस्त से

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डा जेड ए. डेंटल कालेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top