हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा देशभर में मनाए जा रहे एंटी-रैगिंग सप्ताह के तहत एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘रैगिंग से इनकार एवं रैगिंग के लिए शून्य सहनशीलता’, जिसका उद्देश्य रैगिंग के दुष्प्रभावों के प्रति छात्रों को जागरूक करना और विश्वविद्यालय परिसर को एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण पैदा करना था।
कार्यक्रम में एमबीए के प्रथम और अंतिम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने रचनात्मकता और मौलिकता से भरपूर हस्तनिर्मित और डिजिटल पोस्टरों के माध्यम से रैगिंग के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया और सकारात्मक संदेश दिया।
प्रतियोगिता के पोस्टरों का मूल्यांकन प्रो. वलीद अहमद अंसारी, प्रो. फेजा तबस्सुम आजमी, और डॉ. आसिफ अली सैयद द्वारा किया गया। पोस्टरों को विषय की प्रासंगिकता, रचनात्मकता, दृश्य आकर्षण, संदेश की स्पष्टता और संपूर्ण प्रभाव जैसे मापदंडों के आधार पर परखा गया।
तान्या सक्सेना (एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, अंतिम वर्ष) ने हैंडमेड श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिशा जहीर (एमबीए, प्रथम वर्ष) ने डिजिटल श्रेणी में बाजी मारी, जबकि अरीना आलम (एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, प्रथम वर्ष) को ‘जजेज स्पेशल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद के निर्देशन में किया गया। उन्होंने छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की और कहा कि विभाग सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप रैगिंग-मुक्त परिसर बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।