हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025
अलीगढ़, 19 जुलाई:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दो वरिष्ठ शिक्षकों को अहम प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

प्रो. इमराना नसीम को बायोकैमिस्ट्री विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 20 जुलाई 2025 से शुरू होकर 14 नवम्बर 2025 तक रहेगा, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि है। प्रो. इमराना पिछले तीन दशकों से विभाग में कार्यरत हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने फ्री रेडिकल बायोलॉजी, मधुमेह और कैंसर उपचार पर शोध किया है तथा 75 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। वे दो प्रमुख शोध परियोजनाओं का संचालन कर चुकी हैं और एएमयू के साथ-साथ वीमेंस कॉलेज में भी शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय रही हैं।
वहीं, प्रो. सरताज तबस्सुम को एएमयू की एक्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर 7 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी गई है। प्रो. तबस्सुम विज्ञान संकाय के डीन और रसायन विभाग के प्रोफेसर हैं। वे 2005 से एएमयू में कार्यरत हैं और विज्ञान एवं शोध में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
इन दोनों वरिष्ठ शिक्षकों की नियुक्तियों को एएमयू के शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्र में नई ऊर्जा का संकेत माना जा रहा है।