हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ, 6 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के शोधार्थी, जमालुद्दीन को नीदरलैंड्स में आयोजित इंटरस्पीच 2025 के 11वें डॉक्टोरल कंसोर्टियम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषण तकनीक और मौखिक भाषा प्रसंस्करण पर केंद्रित प्रमुख सम्मेलनों में से एक है, जिसे इंटरनेशनल स्पीच कम्युनिकेशन एसोसिएशन और डेल्फ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, नीदरलैंड्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। डॉक्टोरल कंसोर्टियम 16 अगस्त 2025 को रॉटरडैम में आयोजित होगा, जिसके बाद 17 से 21 अगस्त तक मुख्य इंटरस्पीच सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इंटरस्पीच डॉक्टोरल कंसोर्टियम चयनित पीएचडी छात्रों को अपने शोध कार्य प्रस्तुत करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करने के लिए एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है।
जमालुद्दीन अपने शोध कार्य “भारतीय भाषाओं के लिए एंड-टू-एंड स्पीच ट्रांसलेशन मॉडल्स का विकास” पर आधारित पोस्टर प्रस्तुति देंगे। यह शोध कार्य एएमयू के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में डॉ. मोहम्मद नदीम, सहायक प्रोफेसर, के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
उनके कार्य की सराहना करते हुए, जमालुद्दीन को अनुदान (ग्रांट) भी प्रदान किया गया है, जो सम्मेलन की पंजीकरण और यात्रा व्यय में आंशिक रूप से सहायता करेगा।
कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जमालुद्दीन को बधाई दी है और उनके शैक्षणिक भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।