हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 आगरा
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और एक वांछित हत्यारोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी सोहेल के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चेकिंग के दौरान जब एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। आरोपी सोहेल ने कुछ दिन पहले हर्षित नामक युवक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी थी। हर्षित का शव शाहगंज के पथोली रोड किनारे मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सोहेल पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

















