• Home
  • UP
  • पशुपालन निदेशक ने किया गौशाला का निरीक्षण,62 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए
Image

पशुपालन निदेशक ने किया गौशाला का निरीक्षण,62 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025

एफएमडी टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा

अलीगढ़, 19 जुलाई 2024: पशुपालन विभाग लखनऊ के निदेशक (रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र) डॉ. राजीव कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को अलीगढ़ जनपद का दौरा कर सूकर पालन प्रशिक्षण केंद्र, छेरत और कुलवा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेन्ट्रल डेयरी फार्म (सीडीएफ) और गुरसिकरन प्रक्षेत्र का भी दौरा किया तथा पशुओं की देखरेख और स्वच्छता को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

डॉ. सक्सेना ने छेरत स्थित सूकर पालन प्रशिक्षण केंद्र के 62 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद उन्होंने मंडल स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें अलीगढ़ मंडल के चारों जनपदों के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी (CVO), उपमुख्य अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अवगत कराया गया कि मंडल में अब तक 41,44,780 और अलीगढ़ में 16,06,532 पशुओं की ईयर टैगिंग की जा चुकी है। मंडल में 31 तथा अलीगढ़ में 13 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स तैनात हैं जो टोल फ्री नंबर 1962 पर आने वाली कॉल्स पर घर-घर जाकर बीमार पशुओं का उपचार कर रही हैं।

समीक्षा बैठक के उपरांत डॉ. सक्सेना ने मंडलायुक्त संगीता सिंह से मुलाकात कर 23 जुलाई से शुरू होने वाले खुरपका-मुंहपका (FMD) टीकाकरण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मंडल को 29,58,400 और जिले को 11,28,000 एफएमडी वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई हैं। अभियान के तहत 44 टीमें घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी।

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ :दबंगों का विरोध करना राहगीर को पड़ा भारी, बीच-बचाव में खुद हुआ जख्मी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में उस समय हड़कंप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़-पलवल हाईवे से सटे गांवों में 200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अवैध कॉलोनियों का जाल:अलीगढ़-पलवल हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट की नजदीकी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मनरेगा में फर्जी हाजिरी से बजट की बंदरबांट, लोकपाल ने उठाए सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बड़े पैमाने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़ बीएसए पर मान्यता के नाम पर चार लाख रुपये रिश्वत का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 बीएसए पर चार लाख की रिश्वत का आरोप, गौरव चौधरी ने पुलिस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top