• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, ब्रज के विकास हेतु 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा

जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, ब्रज के विकास हेतु 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

मथुरा। जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह, योगमाया मंदिर और भागवत भवन में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को नमन करते हुए कहा कि भगवान का अवतार सज्जनों के संरक्षण और दुष्टों के संहार के लिए हुआ था। उन्होंने युद्धभूमि को धर्मभूमि में बदलने का कार्य किया और आज भी उनकी निष्काम कर्म की प्रेरणा समाज को ताकत देती है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे नमामि गंगे परियोजना से गंगा आज निर्मल और अविरल हो गई है, उसी तरह यमुना को भी निर्मल और अविरल बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक मां गंगा, मां यमुना, गोमाता और गायत्री हैं। जब तक ये अस्तित्व में हैं, तब तक सनातन धर्म का ध्वज विश्व का मार्गदर्शन करता रहेगा।

योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर छह बच्चों को गोद में लेकर उन्हें दुलार किया। बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। बच्चों के माथे पर तिलक लगाया, मोतियों की माला पहनाई और खिलौने भेंट किए।

सीएम योगी ने कहा कि काशी, अयोध्या और विंध्यवासिनी कॉरिडोर की तरह ब्रजभूमि का भी समग्र विकास होगा। उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपये की कार्ययोजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान मथुरा को 645 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी गई।

उन्होंने कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को उनकी पौराणिक मान्यता के अनुरूप तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सनातन धर्म विश्व बंधुत्व और सौहार्द का संदेश देता है और इसी प्रेरणा से समाज को आगे बढ़ाना है।

Releated Posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला: “PDA फर्जी, मुंगेरीलाल जैसे सपने देख रहे”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अंतरिक्ष से लौटे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला Axiom Mission-4 पूरा करने के बाद…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू में पूर्व राष्ट्रपति “डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल” के लिए आवेदन आमंत्रित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 23 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने नियमित छात्रों से शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पूर्व राष्ट्रपति…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

पूजा पाल ने अखिलेश यादव के PDA की पोल खोली, कहा – सपा परिवार, दागी और अपराधी का गठबंधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजनीति में “PDA” शब्द को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top