हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025
बाराबंकी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की बाराबंकी यूनिट ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 26 ग्राम स्मैक बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 2.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह गिरफ्तारी फैजाबाद-लखनऊ हाईवे स्थित हैदरगढ़ रोड अंडरपास के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू (निवासी मरकामऊ, बदोसराय), मोहम्मद जैद (निवासी चंदौली, जैदपुर) और बदरुद्दीन उर्फ शादाब के रूप में हुई है।
पूछताछ में बदरुद्दीन ने स्वीकार किया कि जब्त की गई स्मैक उसी की है और वह इसे बबलू को बेचने आया था। वहीं, बबलू ने बताया कि वह यह माल नेपाल के एक ग्राहक को बहराइच में बेचने वाला था।
एएनटीएफ टीम ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और 1520 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।