हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 30 अक्टूबर 2025 : वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राज्य कृषि विकास योजनान्तर्गत “सोलर पम्प स्थापना/अनुरक्षण के लिए तकनीकी प्रशिक्षण योजना” के तहत राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा (लखनऊ) में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को सौर ऊर्जा से जुड़ी तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।
उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बैच में 27 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि 15 दिन की होगी, जिसमें प्रतिदिन सात घंटे के सत्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान सोलर पैनल संयोजन, पम्प संचालन में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों का समाधान, सोलर चक्की, प्रकाश व्यवस्था और सोलर थ्रेसर जैसे सौर ऊर्जा के अन्य उपयोगों पर व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में सोलर पैनल और पम्प निर्माण कंपनियों के अनुभवी विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। चयन हेतु पात्रता के अनुसार प्रशिक्षणार्थी को इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई, तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। प्रत्येक तहसील से अधिकतम एक अभ्यर्थी का चयन होगा।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि पहले से इस प्रशिक्षण को प्राप्त अभ्यर्थी पुनः पात्र नहीं होंगे। योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित 15 नवम्बर 2025 की सायं 05 बजे तक क्वार्सी फार्म स्थित उप निदेशक कृषि कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
















