• Home
  • Delhi
  • ‘जिम्मेदारी के समय GAYAB’ पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने कहा– ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’
Image

‘जिम्मेदारी के समय GAYAB’ पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने कहा– ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक विवादित पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब थे। पोस्टर के साथ कांग्रेस ने लिखा, “जिम्मेदारी के समय GAYAB”

इस पोस्टर को लेकर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’ कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की एकता और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

गौरव भाटिया का कांग्रेस पर तीखा हमला

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौरव भाटिया ने कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी इस समय आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। देश की सेना और करोड़ों भारतीय उनके साथ हैं। ऐसे समय में कांग्रेस का यह पोस्टर देश के मनोबल को गिराने और पाकिस्तान को संदेश देने जैसा है।”
उन्होंने आगे कहा, “जो पोस्ट कांग्रेस की ओर से आता है, वह सीधे-सीधे पाकिस्तान को संकेत देता है कि भारत में विभाजन है।”

“पाकिस्तान को सिग्नल दे रही कांग्रेस” – बीजेपी

गौरव भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए देशविरोधी ताकतों को बल दे रही है। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है, तब कांग्रेस ऐसे पोस्ट कर रही है जिससे पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। कांग्रेस कहती है ‘पाकिस्तान हम तुम्हारे साथ हैं’—यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

“बिरयानी नहीं, गोलियों से देंगे जवाब”

बीजेपी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अब नया भारत है, जो आतंक का जवाब ‘बिरयानी’ से नहीं, ‘गोलियों’ से देगा। गौरव भाटिया ने दो टूक कहा, “जो भी ताकत भारत को कमजोर करने की कोशिश करेगी, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाज़ी ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। जहां एक ओर कांग्रेस सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठा रही है, वहीं बीजेपी इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य बता रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी राजनीतिक रंग ले सकता है।

Releated Posts

राष्ट्र प्रथम, किसान सर्वोपरि: कोई समझौता किसानों के खिलाफ नहीं होगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 पटना में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री…

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत ने रूस से तेल खरीदना नहीं रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अमेरिकी टैरिफ और मीडिया अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—भारत…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

पति को नपुंसक बताना मानहानि नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025तलाक की कार्यवाही में लगाए आरोप वैध, पत्नी को संरक्षण का अधिकार बॉम्बे हाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top