• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
Image

एएमयू में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

अलीगढ़, 10 सितंबर।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न विभागों और छात्र संगठनों ने मिलकर कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज को मानसिक स्वास्थ्य, आत्मबल और सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था।

कार्यशाला और अनुभव-सत्र

मनोविज्ञान विभाग और छात्र परामर्श केंद्र के सहयोग से सामाजिक विज्ञान संकाय में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने काउंसलरों की कमी पर चिंता जताई और कहा कि हर व्यक्ति को दूसरों की मानसिक स्थिति को समझने और सहानुभूति दिखाने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. इकराम हुसैन ने आत्महत्या की मानसिकता को समाप्त करने का आह्वान किया। वहीं, केंब्रिज स्थित सर्जन डॉ. प्रशांत काकोडे ने “जीवन की समझ” पर व्याख्यान देते हुए “डिटेच्ड इंवालमेंट” की अवधारणा समझाई और स्टीव जॉब्स का उदाहरण देकर छात्रों को प्रेरित किया।

डॉ. नशीद इम्तियाज़, समन्वयक छात्र परामर्श केंद्र, ने कहा कि आत्महत्या से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। पहले दिन का समापन छात्रा शीज़ा जमशेद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

दूसरे दिन का सत्र

समापन सत्र में पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ ने छात्रों को आत्म-विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने पुलिस सेवा के दौरान आत्महत्या से जुड़े मामलों के अनुभव साझा किए और छात्रों को सच्ची मित्रता व आत्म-निखार के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. काकोडे ने ‘आइडेंटिफिकेशन’ की मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और झूठी पहचान से बाहर आने के लिए आत्म-अवलोकन की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन छात्रा मदीहा फातिमा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

जागरूकता रैली और चर्चा

विश्वविद्यालय परिसर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें लगभग 300 छात्र, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। “से नो टू सुसाइड” और “आवर लाइव्ज़ मैटर” जैसे नारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

बाब-ए-सैयद पर आयोजित चर्चा में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शाह आलम ने कहा कि जागरूकता की शुरुआत हमसे ही होती है। वक्ताओं में प्रो. रफीउद्दीन, प्रो. इफ्फत असगर और प्रो. अज़रा मूसवी ने सहानुभूति, काउंसलिंग और सकारात्मक सोच पर जोर दिया।

सामाजिक कार्य विभाग की भागीदारी

सामाजिक कार्य विभाग ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। विभागाध्यक्ष प्रो. इकराम हुसैन और शिक्षक डॉ. मोहम्मद ताहिर, डॉ. क़ुर्रतुलऐन अली, डॉ. शाइना सैफ़ और डॉ. आरिफ खान ने छात्रों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

यह आयोजन स्पष्ट करता है कि एएमयू परिसर में मानसिक स्वास्थ्य, सहानुभूति और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास लगातार जारी हैं। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर यह संदेश दिया कि हर जीवन की अहमियत है और समय पर मदद लेना ही आत्महत्या रोकने का सबसे बड़ा उपाय है।

Releated Posts

अलीगढ़: नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में पारित हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव

अलीगढ़। नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ की बुधवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और कल्याण…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

अलीगढ़ :निर्मला देवी के नेत्रदान से दो जीवन होंगे रोशन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। देहदान कर्तव्य संस्था ने निर्मला शर्मा (पत्नी डॉ. जोगेंद्र पाल शर्मा, 82 वर्ष) का…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

अलीगढ़ के युवक ने सपा मुख्यालय पर लगाई खुद को आग, न्याय की गुहार

लखनऊ। अलीगढ़ के युवक योगेश गोस्वामी ने प्रदेश सपा मुख्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली। योगेश…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

अलीगढ़: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए नोडल अधिकारी ने बैंकर्स के साथ की बैठक

13 सितम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनुपम कुमार के दिशा निर्देशन में 13 सितम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सुभाष चन्द्रा के विश्राम कक्ष में सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं प्रबन्धकगण के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि आप अपने-अपने बैंक में प्रीलिटिगेशन स्तर से सम्बन्धित मामलों में से अधिक से अधिक मामले चिन्हित कर उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करा दंे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने बैंकों से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करके राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बैठक में यूको बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इण्डियन बैंक के अधिकारी व प्रबन्धक के अनुपस्थित रहने पर लीड मैनेजर को निर्देशित किया कि वह भविष्य में बैंकर्स की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार अपने अधिकारी-कर्मचारीगण से करायें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो सके और वादकारीगण इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें। अपर जिला जज, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटें प्रकृति के मामलें लम्बित हो, के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित या प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में अशोक कुमार सोनी लीड बैंक मैनेजर, मौ0 मसूद अंसारी शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, अमर सिंह शाखा प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, अजीत सिंह पैसल शाखा प्रबन्धक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, राजीव डालाकोरी वरिष्ठ प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया, सचिन कुमार शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, क्यू0आर0 जिलानी शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, रविन्द्र वर्मा शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक, अन्सुल चौहान शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शुभम वर्मा अधिकारी कैनरा बैंक, हरीश कुमार शर्मा अधिकारी आईडीबीआई बैंक उपस्थित रहे।

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top