हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 25 अप्रैल: 2025,
दरगाह थाना क्षेत्र की रजगढिया राइस मिल में हुआ बड़ा हादसा
बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गुलाम अलीपुरा की रजगढिया राइस मिल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मिल में कार्यरत मजदूरों के लिए यह दिन जानलेवा साबित हुआ, जब अचानक ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
मारे गए मजदूरों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती के निवासी शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- गफ्फार अली (40) – गडवना सौर्य, कन्नौज
- बबलू (28) – कन्नौज
- राजनेश कुमार (35) – कन्नौज
- जहूर (50) – सिरसिया, श्रावस्ती
- बिट्टू शाह (30) – बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार
घायलों की स्थिति गंभीर
घटना में तीन मजदूर – सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी यूनिट में किया जा रहा है।
वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी से हुआ हादसा
घायल मजदूर सुरेंद्र शर्मा ने डीएम मोनिका रानी को बताया कि राइस मिल में एक एंगल टूट गया था, जिसकी वेल्डिंग की जा रही थी। इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी पास में रखे धान पर गिर गई, जिससे आग लग गई। आग लगने के कुछ ही पल बाद जोरदार धमाका हुआ और पूरी मिल धुएं से भर गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।