• Home
  • अलीगढ
  • बरसात में आकाशीय बिजली से रहें सावधान: खेतों, नालों, ऊंचे पेड़ों व विद्युत खंभों से रहें दूर
Image

बरसात में आकाशीय बिजली से रहें सावधान: खेतों, नालों, ऊंचे पेड़ों व विद्युत खंभों से रहें दूर

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025

सचेत एप के माध्यम से आकाशीय बिजली से रहें अलर्ट

अलीगढ़ 06 जुलाई 2025 :बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं जनहानि और पशुहानि का कारण बनती रही हैं। ऐसी किसी भी दुखद घटना में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।


प्र भारी अधिकारी आपदा और एडीएम वित्त प्रमोद कुमार उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को स्थानीय प्रशासन अथवा राजस्व विभाग को तत्काल सूचना देनी चाहिए, जिससे समयबद्ध ढंग से जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। लेखपाल द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसके उपरांत तहसील स्तर पर जांच आख्या बनाकर अनुमोदन के लिए भेजी जाती है। अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात सहायता राशि डीबीटी प्रणाली के माध्यम से नामित लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाती है।


उन्होंने बताया कि कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में पात्र परिवार इस सहायता का लाभ नहीं ले पाते। ऐसे में राजस्वकर्मियों, ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं और पीड़ित परिवार को आवश्यक दस्तावेजों के संकलन एवं प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। सहायता के लिए मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट, पारिवारिक विवरण, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण दस्तावेज आवश्यक होते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट यदि उपलब्ध हो तो संलग्न की जाती है, यद्यपि आकाशीय बिजली के मामलों में प्रत्यक्षदर्शियों और स्थलीय निरीक्षण की पुष्टि भी पर्याप्त मानी जाती है।
       एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव के लिए लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सचेत एप पर आकाशीय बिजली से संबंधित अलर्ट भी जारी किया जाता है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खेतों, नालों, ऊंचे पेड़ों या विद्युत खंभों के पास न ठहरें। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों और स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें।

Releated Posts

11वीं भारत मक्का समिट का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर :नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025, हम कोशिश करें कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती…

विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025अलीगढ़ : अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान…

वीआईपी एरिया डूबा तो जागा नगर निगम,

हिन्दुस्तान मिरर | 07 जुलाई 2025 अलीगढ़: सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया।…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फ़र्ज़ी डिग्री याचिका हाईकोर्ट ने फिर खारिज की।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 7 जुलाई 2025 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top