• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: विज्ञान संगोष्ठी में विजडम स्कूल के भुवन गुप्ता प्रथम, क्वांटम युग रहा केंद्र बिंदु
Image

अलीगढ़: विज्ञान संगोष्ठी में विजडम स्कूल के भुवन गुप्ता प्रथम, क्वांटम युग रहा केंद्र बिंदु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 06 अगस्त 2025:
रतन प्रेम डी.ए.वी. बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष संगोष्ठी का केंद्रीय विषय “क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएँ और चुनौतियाँ” रखा गया, जिसमें जिले भर के विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह, कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया, जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल, तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रो. बी.पी. सिंह और डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि डॉ. पूरन सिंह ने विज्ञान संगोष्ठी को भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि क्वांटम तकनीक हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बदलाव ला रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन सोच और शोध के लिए प्रेरित किया।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और जटिल विषयों को सहज रूप में समझने का मंच प्रदान करना रहा।

इस संगोष्ठी में विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े शिक्षक, विद्यार्थी और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रो. बीपी सिंह और डॉ. त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में क्वांटम भौतिकी की उपयोगिता, शिक्षा में शोध की भूमिका और विज्ञान के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन रेखा रानी ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में एसआरजी संजीव शर्मा, विज्ञान शिक्षिका डॉ. रुचि सिंह, कविता कुमारी, साक्षी सिंह, बिजनेश, वीना सागर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया ने सभी आगंतुक अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता परिणाम:

  • प्रथम स्थानभुवन गुप्ता, कक्षा 9, विजडम पब्लिक स्कूल
  • द्वितीय स्थानईशा प्रताप सिंह, कक्षा 9, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज
  • तृतीय स्थानअदिति गर्ग, कक्षा 9, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज

इस विज्ञान संगोष्ठी ने विद्यार्थियों को जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं से जोड़ते हुए, नवाचार और शोध की ओर प्रेरित करने का सफल प्रयास किया।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top