हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
पटना, 24 अप्रैल 2025:
बिहार की राजनीति आज एक अहम मोड़ पर है। 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत महागठबंधन की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर एक बजे कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में हो रही है। इससे पहले 17 अप्रैल को आरजेडी कार्यालय में पहली बैठक आयोजित हुई थी। आज की बैठक में महागठबंधन के सभी छह घटक दल शामिल होंगे, जिनमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआईएमएल, सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं।
तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा
इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण ऐलान को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर होगा। तेजस्वी यादव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे और इसमें कुल 12 सदस्य होंगे — प्रत्येक घटक दल से दो-दो प्रतिनिधि लिए जाएंगे। यह कमेटी महागठबंधन की चुनावी रणनीति, समन्वय और प्रचार अभियान को दिशा देगी।
सीट शेयरिंग और चुनावी मुद्दों पर मंथन
बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, दलों के पिछले चुनावी प्रदर्शन के आधार पर सीटों का बंटवारा तय किया जा सकता है। इसके साथ ही किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, इस पर भी गहन विचार-विमर्श होगा।
कार्यकर्ता समन्वय और प्रचार अभियान की रणनीति
बैठक में प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही महागठबंधन का कुनबा कैसे बढ़े, इस पर भी विचार किया जाएगा। प्रचार अभियान की रूपरेखा और संभावित कार्यकर्ता सम्मेलन की तारीखें भी तय की जा सकती हैं।
क्या तेजस्वी होंगे सीएम फेस? कांग्रेस की सहमति अब भी लंबित
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आज तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाएगा? आरजेडी पहले ही तेजस्वी को अपना उम्मीदवार बता चुकी है, लेकिन कांग्रेस इस पर अब तक सहमत नहीं दिख रही। ऐसे में आज की बैठक में इस मुद्दे पर भी गर्मा-गर्म बहस होने की संभावना है।
राजनीतिक टकराव का दिन: एक ओर मोदी की रैली, दूसरी ओर विपक्ष की बैठक
आज बिहार की राजनीति दो ध्रुवों में बंटी दिख रही है। जहां मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली है, वहीं पटना में विपक्ष की महागठबंधन बैठक होने जा रही है। ऐसे में आज का दिन बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।