हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 18 दिसम्बर 2025 । बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का 19 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) को प्रस्तावित अलीगढ़ का संक्षिप्त दौरा निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल का यह कार्यक्रम रद्द किया गया है। दौरा निरस्त होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल 19 दिसम्बर को प्रातः 10:05 बजे पटना एयरपोर्ट स्थित राज्य सरकार के हैंगर से राजकीय विमान द्वारा प्रस्थान कर लगभग 11:05 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। यहां से वे सिविल लाइंस स्थित श्रीमती जेबा शहज़ाद के निवास (जेबा विला, 4/42-जी, दोदपुर रोड) जाने वाले थे, जहां कुछ समय रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
इसके बाद दोपहर 12:40 बजे उन्हें श्री मशीर अहमद खान के निवास (हनिफा मंज़िल, जोहरा बाग, दोदपुर) पहुंचना था और निर्धारित कार्यक्रम पूर्ण कर अपराह्न 1:50 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करना था। तय समय के अनुसार 2:30 बजे राजकीय विमान से पटना के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था।
दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। हालांकि अब दौरा निरस्त होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्थाओं को वापस ले लिया गया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि माननीय राज्यपाल का नया कार्यक्रम प्राप्त होता है तो उसकी सूचना समय रहते सार्वजनिक की जाएगी।













