हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा, “डंडे और टोटी वाली भाषा मुख्यमंत्री की नहीं हो सकती। इतिहास न पलटे तो ही बेहतर है। मुख्यमंत्री डीएनए की बात करते हैं, पर सवाल उठता है कि क्या वह डॉक्टर हैं या वैज्ञानिक?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार खुद को ज़ीरो बना चुकी है, और अब खुद को ज़ीरो-ज़ीरो याद दिला रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत से डरी हुई है और सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनने से रोकने की कोशिश कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर भी अखिलेश ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “देश में अगर कोई बीजेपी से सच में लड़ रहा है, तो वो सिर्फ समाजवादी पार्टी है।”
गोरखपुर, अयोध्या और कानपुर में हो रही प्रॉपर्टी डीलिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा, “कौन बना रहा है ये प्रॉपर्टी? जो पावर्टी जीरो की बात कर रहे हैं, वो खुद संपत्ति बना रहे हैं।”
मेट्रो और मेडिकल कॉलेज को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, “जहाँ मेट्रो चल रही है वो सपा सरकार की देन है, और शाहजहांपुर में पहला मेडिकल कॉलेज मैंने और नड्डा जी ने मिलकर शुरू किया था।”
अखिलेश ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “बीजेपी सरकार में कोई किसी की भी जान ले सकता है। खुलेआम धमकियाँ दी जा रही हैं। जो सरकार आज लैंड बैंक बना रही है, वो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।”
अंत में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर मर्यादित भाषा में बात करें और सच्चाई को सामने लाने वाली ख़बरें बनाएं।