हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़/हरदुआगंज। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 21 अगस्त को होने वाली चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा ने हिन्दू गौरव दिवस के जरिए शक्ति प्रदर्शन का खाका तैयार कर लिया है। तालानगरी स्थित मैदान में होने वाले इस विशाल आयोजन में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं और आम जनता को लाने के लिए करीब एक हजार बसों की व्यवस्था की जा रही है। अनुमान है कि एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी।
बड़े नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री, सहित 50 से ज्यादा मंत्री और कई सांसद, विधायक, मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे। भाजपा इसे एक बड़े राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है।
तैयारियों में प्रशासन और संगठन
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन व नगर निगम पूरी ताकत से जुट गया है। तालानगरी मैदान में टैंट और पंडाल लगाने का कार्य तेज गति से हो रहा है और 40 प्रतिशत काम पूरा बताया जा रहा है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए तालानगरी और पीएसी परिसर में तीन हैलीपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं, रामघाट रोड, क्वार्सी और दीनदयाल अस्पताल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया ताकि आने-जाने में कोई बाधा न हो।
उद्यमियों और पदाधिकारियों की बैठक
सोमवार को तालानगरी स्थित एलन एंड एलवन फैक्ट्री में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधायक अनिल पाराशर और एमएलसी ऋषिपाल सिंह ने उद्यमियों के साथ बैठक की। उद्यमियों को कार्यक्रम में जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में धनजीत वाड्रा, अजय पटेल, नेकराम शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, आलोक झा, गौरव मित्तल, मोहित गुप्ता, राजकुमार उपाध्याय सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।
माहौल और प्रचार सामग्री
इस आयोजन के लिए बनाए जा रहे कार्ड, फ्लेक्स और होर्डिंग्स पर अयोध्या राम मंदिर की झलक दी गई है। बैकग्राउंड में मंदिर और पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तस्वीरें हैं। वहीं ऊपर की ओर कमल का फूल और पीएम मोदी, सीएम योगी व गृहमंत्री अमित शाह के चित्र लगाए गए हैं।
इस प्रकार भाजपा ने कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को हिन्दू गौरव दिवस के रूप में न केवल श्रद्धांजलि देने बल्कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच बना दिया है।