• Home
  • आगरा
  • आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकियां, कड़ी सुरक्षा
Image

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकियां, कड़ी सुरक्षा

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली: रामजीलाल सुमन को धमकियां, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू

सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,

आगरा में 12 अप्रैल को होने वाली रक्त स्वाभिमान रैली को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिनमें “हड्डियां तोड़ने, नाक-कान काटने और जीभ काटने” जैसे खतरनाक बयान शामिल हैं। सुमन ने बताया कि उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिली है। अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने निजी तौर पर कई बाउंसर बुलाए हैं।

सुमन ने यह भी स्पष्ट किया कि करणी सेना की मांगों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “55 साल तक राजनीति की, हमेशा सबको साथ लेकर चला हूं। अगर किसी को बात करनी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क करें।” सांसद ने प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगरा पुलिस और जिला प्रशासन ने रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

रामजीलाल सुमन के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

रक्त स्वाभिमान रैली और सांसद को मिल रही धमकियों के मद्देनजर आगरा पुलिस ने रामजीलाल सुमन के हरी पर्वत क्षेत्र स्थित एचआईजी फ्लैट में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। सुरक्षा के लिए निम्नलिखित इंतजाम किए गए हैं:

  • भारी पुलिस बल तैनात: कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल) की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
  • सादे कपड़ों में निगरानी: सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी क्षेत्र में नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
  • ड्रोन और डॉग स्क्वॉड: इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि डॉग स्क्वॉड संदिग्ध वस्तुओं की जांच में लगा है।
  • बम निरोधक दस्ता शामिल: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं का समर्थन

रामजीलाल सुमन के समर्थन में सपा के नेता और कार्यकर्ता भी उनके आवास पर मौजूद हैं। सपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि सांसद की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

रैली को लेकर बढ़ा तनाव

रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन करणी सेना द्वारा राणा सांगा की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है, जो सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में है। इससे पहले मार्च में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुमन के आवास पर हमला किया था, जिसमें तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं हुई थीं। उस घटना के बाद से ही आगरा में तनाव बना हुआ है।

प्रशासन की सतर्कता

आगरा पुलिस ने रैली के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई है, और करीब 1300 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक कंपनी, आठ कंपनी पीएसी, और हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभा स्थल से लेकर सांसद के आवास तक के रास्तों पर सीसीटीवी और पैदल गश्त की व्यवस्था की गई है।

सियासी रंग ले रहा विवाद

यह विवाद अब सियासी रूप ले चुका है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुमन का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सांसद के साथ कोई घटना होती है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे। वहीं, करणी सेना और क्षत्रिय संगठन सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली के दिन माहौल तनावपूर्ण रहने की आशंका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Releated Posts

आगरा में सीएम योगी ने किया भीमनगरी महोत्सव का शुभारंभ, विपक्ष पर बोला तीखा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, 134वीं आंबेडकर जयंती पर ‘भीमनगरी महोत्सव’ का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश के…

रामजीलाल सुमन ‘अब होंगे दो-दो हाथ’, करणी सेना पर बोला तीखा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, करणी सेना और इतिहास…

भाजपा नेता चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर फिर लगा जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, आगरा।भाजपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश चौधरी एक…

“आगरा: 12 साल के बच्चे को बचाने में 16 वर्षीय किशोर की जान गई, परिवार में मचा कोहराम”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, बचपन की बहादुरी की मिसाल बना विजेंद्र, लेकिन चुकानी पड़ी जान की कीमत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *