हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 22 जुलाई 2025:
जनपद अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र स्थित औसाफली-पिलखना मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अलीगढ़ से कासगंज जा रही प्राइवेट बस और एक तेज रफ्तार ट्रोले की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में क़स्बा कौड़ियागंज निवासी प्रेम सिंह लोधी (निवासी नगला रामपुर) की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से अलीगढ़ के जे.एन. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल भिजवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार एवं एसडीएम कोल महिमा सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। प्रशासन ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग पर ओवरस्पीड और भारी वाहनों की निगरानी हेतु ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित सहायता देने का आश्वासन दिया है।