• Home
  • अलीगढ
  • शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
Image

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025
अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के दौरान रोका, जिसमें से हरियाणा मार्का 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इस वाहन में सवार दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि यह शराब अलवर (राजस्थान) से लाई जा रही थी और इसे अलीगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में बेचने की योजना थी। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क व्यापक है और इसे तोड़ने के लिए अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि अवैध शराब तस्करी न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे समाज में अपराध, झगड़े और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। जब्त वाहन और बरामद शराब को थाने में जमा करा दिया गया है और आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

स्वर्णकार की दुकान से चोरी, लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार

, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025 अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक स्वर्णकार की दुकान से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top