हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025
अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के दौरान रोका, जिसमें से हरियाणा मार्का 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इस वाहन में सवार दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि यह शराब अलवर (राजस्थान) से लाई जा रही थी और इसे अलीगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में बेचने की योजना थी। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क व्यापक है और इसे तोड़ने के लिए अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि अवैध शराब तस्करी न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे समाज में अपराध, झगड़े और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। जब्त वाहन और बरामद शराब को थाने में जमा करा दिया गया है और आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।