हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025
नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे अब सभी यात्री डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। इससे ट्रेनों में चोरी, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की और 74 हजार डिब्बों व 15 हजार इंजनों में कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। परीक्षण के तौर पर उत्तर रेलवे के कुछ डिब्बों और इंजनों में पहले ही यह प्रणाली लागू की जा चुकी है।
कैमरे की व्यवस्था कैसे होगी?
प्रत्येक डिब्बे में चार डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे डिब्बे के दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों की निजता प्रभावित न हो। वहीं, हर इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे—इनमें दो कैमरे इंजन के सामने और पीछे, दो दोनों तरफ, और दो केबिन में लगाए जाएंगे। इसके अलावा, इंजन के डेस्क पर दो माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे ताकि बातचीत रिकॉर्ड की जा सके।
तकनीकी मानकों पर विशेष ध्यान
रेल मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लगाए जाने वाले सभी कैमरे उन्नत तकनीक से युक्त हों। ये कैमरे 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में भी उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज रिकॉर्ड करने में सक्षम होने चाहिए। साथ ही, कम रोशनी में भी स्पष्ट दृश्य कैद कर सकें।
निजता और सुरक्षा में संतुलन
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की निजता को प्राथमिकता दी जाएगी। इसीलिए कैमरे केवल सामान्य आवागमन वाले हिस्सों में ही लगाए जाएंगे, जैसे डिब्बे के दरवाजे और केबिन के बाहरी क्षेत्र। इन कैमरों से शरारती तत्वों की पहचान करने और किसी भी आपात स्थिति में सटीक जांच करने में भी सहायता मिलेगी।
इस पहल से न केवल यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी, बल्कि रेलवे में आपराधिक घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।