हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आंगनबाड़ी भर्ती से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कृष्ण चंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला अभ्यर्थी से नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही हड़कंप, लखनऊ तक पहुंची जानकारी
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मामला सुर्खियों में आ गया और सीधे लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। आरोप है कि कृष्ण चंद्र ने टिटौली गांव की निवासी वीरवती नामक महिला से आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
वीरवती ने CDPO द्वारा रिश्वत मांगे जाने के बाद पूरी बातचीत और पैसे देने की प्रक्रिया को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। आरोप के अनुसार, यह रकम सीडीपीओ को उनकी ही कार में दी गई थी।
चयन सूची में नाम न आने पर भंडाफोड़
जब चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई और वीरवती का नाम उसमें नहीं था, तो उसने सीडीपीओ से संपर्क किया। लेकिन कृष्ण चंद्र ने उसे टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद वीरवती ने बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जग प्रवेश से मिलकर वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई।
CDPO से छीने गए सभी कार्यभार, बर्खास्तगी की संस्तुति
मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो सहित पूरी रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक और प्रमुख सचिव को भेजी और सीडीपीओ के विरुद्ध बर्खास्तगी की संस्तुति की है। सीडीओ जग प्रवेश ने मीडिया को बताया कि वीडियो की जांच के बाद यह पुष्टि हो गई है कि वीडियो में रिश्वत लेते दिख रहा व्यक्ति वही CDPO कृष्ण चंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि सीडीपीओ से सभी चार्ज वापस ले लिए गए हैं और शासन को सख्त कार्रवाई की संस्तुति भेजी गई है।